Telegram Group Join Now

Rajasthan Roadways Vacancy 2024 : राजस्थान रोडवेज में 10वीं, 12वीं पास के लिए 5200 पदों पर भर्ती

Rajasthan Roadways Vacancy 2024 : राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने 5200 पदों पर नई भर्ती का प्रस्ताव सरकार का भेजा गया, राजस्थान के बेरोजगार युवा रोडवेज कर्मचारी भर्ती का इन्तजार कर रहे है, उनके के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। Rajasthan Roadways Bharti 2024 के द्वारा चालक, परिचालक, एलडीसी, तकनीकी कर्मचारी, अकाउंट सर्विस, आईटीआई के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

Rajasthan Roadways Vacancy 2024
Rajasthan Roadways Vacancy 2024

Rajasthan Roadways Vacancy 2024

Rajasthan Roadways Bharti 2024 के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जायेगा, ऐसे में जो उम्मीदवार Rajasthan Roadways Recruitment 2024 के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार अपना फॉर्म जुलाई/अगस्त 2024 में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने संभावना है।

Rajasthan Roadways Online Form 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Rajasthan Roadways Driver Bharti 2024 Overview

विभाग नामRajasthan State Road Transport Corporation(RSRTC)
पद का नामVarious Post
कुल पदों की संख्या5200 Posts
जॉब लोकेशनRajasthan
बेसिक सैलरीVarious Post wise
आवेदन की अंतिम तिथिUpdate Soon
जॉब केटेगरीRSRTC Roadways Recruitment 2024
आधिकारिक वेबसाइट@transport.rajasthan.gov.in
Join Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Roadways Bharti 2024 Important Date

ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तिथि (संभावित)जुलाई/अगस्त 2024
ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तिथिNotify Later
परीक्षा तिथिNotify Later
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथिNotify Later

 Rajasthan Roadways Bharti 2024 Application Fee

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएसSoon/- रुपये
एससी/एसटीSoon/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान.

Posts Details, Eligiblity, Qualification

Age Limit : राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसके लिए आयु सीमा की गणना 01/08/2024 से की जाएगी व आयु में छूट ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट एवं एससी एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

    Also Read  PNB Peon Recruitment 2024, पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी के 8000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन
    Post NameVacancyQualification
    Driver10th Pass + HMV Licence + 3 Yrs. Experince.
    Conductor10th Pass + Conductor Licence

    Note :- शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट कर दी जाएगी।

    Rajasthan Roadways Bharti 2024 Notification PDF

    बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे राजस्थान रोडवेज निगम में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है, निगम ने करीब 5200 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाया है, प्रस्ताव के अनुसार 3000 से ज्यादा चालक-परिचालक व अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

    Rajasthan Roadways Vacancy 2023 update

    उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम में वर्ष 2013 के बाद खाली पदों पर भर्ती नहीं हुई है जिसका नतीजा यह है कि प्रदेशभर में 4000 से ज्यादा चालक-परिचालकों के पद खाली हो चुके हैं, 6 हजार से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी व इंजीनियर आदि के पद खाली है, खाली पदों को भरने के लिए रोडवेज कर्मचारी संगठन लंबे समय से मांग रहे थे।

    Rajasthan Roadways Staff Recruitment 2024 Details

    पदसीधी भर्ती के पदों पर भर्ती की अनुमति हेतु प्रस्तावित पद
    कनिष्ठ अभियन्ता100
    कनिष्ठ विधि अधिकारी25
    कनिष्ठ लेखाकार50
    शीघ्र लिपिक20
    सहायक यातायात निरीक्षक125
    उप भण्डार निरीक्षक100
    संगणक50
    कनिष्ठ सहायक130
    आर्टिजन ग्रेड-तृतीय1500
    परिचालक2000
    चालक1000
    कुल पद5200 पद

    Mode Of Selection Process

    The Selection Process of Rajasthan Roadways Vacancy 2024 includes the following Stages.

    • Written Exam
    • Trade/Skill Test (Required Post)
    • Document Verification
    • Medical Examination
    Rajasthan Roadways Online Form 2024 Required Document

    उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए निम्न दस्तावेज को आवश्यकता होगी, जो कि नीचे दी सूची में देखें –

    • 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट
    • आधार कार्ड
    • स्वयं की फोटो
    • हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
    • ईमेल Id
    • मोबाइल नम्बर
    Also Read  BSF Constable Tradesman Vacancy 2024 Notification for 2140 Posts Short Notice
    How To Apply Rajasthan Roadways Online Form 2024

    राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा, जो कि नीचे दी गई सारणी में है –

    • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 की अधिसूचना जरूर पढ़ें।
    • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दी गई है ,उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है ।
    • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
    • आवेदन करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
    • फाइनल सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंट आउट जरूर लें।
    Rajasthan Roadways New Vacancy 2024 Sarkari Result Link
    Rajasthan Roadways Staff Vacancy 2024 Apply LinkApply Link (Soon)
    Rajasthan Roadways Staff Recruitment 2024 Notification PDFNotification PDF
    RSRTC Official Webistetransport.rajasthan.gov.in
    Other Govt. Jobs Newsrojgarwallah.in
    Frequently Asked Questions FAQ
    राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 नोटिफिकेशन कब आएगा ?

    Ans : राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए प्रशासन ने सरकार को प्रताव भेज दिया है, स्वीकृति मिलते ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

    राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के खाली पदों की संख्या ?

    Ans : राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के लिए खाली पदों की संख्या 5200 है, जिसमे विभिन्न पद रिक्त है।

    Telegram Group Join Now
    Sharing Is Caring:

    Leave a Comment

    आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply