Telegram Group Join Now

Rajasthan Police Proficiency Test Admit Card : राजस्थान पुलिस ड्राइवर घुड़सवार श्वानदल दक्षता परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

Rajasthan Police Proficiency Test Admit Card : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अब कांस्टेबल ड्राइवर घुड़सवार और श्वानदल स्किल टेस्ट हेतु आयोजन किया जायेगा, इस भर्ती के अगला चरण प्रोफिसिएंसी टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट और मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल चयन लिस्ट जारी करेगा।

Rajasthan Police Proficiency Test Admit Card 2024

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सीबीटी रिजल्ट जारी करने के बाद अब पुलिस विभाग जिला मुख्यलयों पर कांस्टेबल ड्राइवर घुड़सवार और श्वानदल स्किल टेस्ट करवाया जायेगा, उसके वही अभ्यर्थी शामिल है जो कि सीबीटी परीक्षा में सफल हुआ है, अगर आपका नाम लिखित परीक्षा सूचि में शामिल है आपने कांस्टेबल ड्राइवर घुड़सवार और श्वानदल पद हेतु आवेदन किया है तो आप Proficiency Test के लिए तैयार रहे।

Rajasthan Police Skill Test Admit Card 2024 : Overview

Recruitment OrganazationRajasthan Police Department, Jaipur
Name of PostsConstable (General Duty, Driver, CID)
CBT Exam Dates13th, 14th June 2024
Result Date03 Sept. 2024
Admit Card Date16 September 2024
Offcial Websitewww.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Proficiency Test Admit Card

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, यह परिणाम यूनिट वाइज पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, अब विभाग द्वारा Rajasthan Police Proficiency Test Admit Card आपको इस पेज पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

जयपुर, 05 सितम्बर। पुलिस मुख्यालय की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3578 पदों के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे कांस्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 सितंबर 2024 से 25 सितंबर तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

Also Read  Airforce Agniveer Exam Date Out : एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा तिथि जारी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान श्री सचिन मित्तल ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिये 13 व 14 जून, 2024 को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल पद के अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) 23 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक तीन दिन रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगी।

एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के लिये अभ्यर्थियों के ऑनलाईन प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व अपलोड किये जायेंगे, जिसकी सूचना पृथक मे विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई जायेगी।

श्री मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस विभाग की वेबसाईट को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चैक करते रहें।

Rajasthan Police Proficiency Test 2024

नोट – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2024 के बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन करें, ताकि आगामी अपडेट की जानकारी टेलीग्राम पर मिल सके।

Rajasthan Police Proficiency Test Admit Card 2024Admit Card
Rajasthan Police CBT Result 2024 NoticeNotice PDF
Rajasthan Police CBT Result 2024 PDF LinkResult PDF
Rajasthan Police Official Websitewww.police.rajasthan.gov.in
Other Govt Jobs Newsrojgarwallah.in
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply