Telegram Group Join Now

Pashupalan Vibhag Vacancy : पशुपालन विभाग ने 2219 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

Pashupalan Vibhag Vacancy : राजस्थान पशुपालन चिकित्सा उपलब्ध करवाने तथा उच्च स्तरीय उत्पाद की बिक्री एवं पशु चिकित्सा एप्प डाउनलोड करवाने हेतु IAM एनिमल एम्बुलेंस बाइक के माध्यम से शीघ्र बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से पशु चिकित्सा, पशुधन सहायक एवं पशु मित्र व अन्य समकक्ष सेवा के लिए सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है।

Pashupalan Vibhag Vacancy

राजस्थान पशुपालन विभाग ने 2219 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत पशु चिकित्सा, पशुधन सहायक एवं पशु मित्र पद पर भर्ती आयोजित की जाएगी, योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीके से आवेदन 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।

Important Date

EventsDates
Apply Online Form Starting Date25 September 2024
Apply Last Date10 October 2024

Application Fee

Post NameCategoryFees
Veterinary DoctorAll Categories900/-
Livestock AssistantAll Categories850/-
Animal Friend/Other All PostsAll Categories750/-

Posts Details, Eligibility & Qualification

Post NameAgeSalary
Veterinary Doctor25-65 Yrs.40,000
Livestock Assistant21-45 Yrs.25,000
Animal Friend/Other All Posts18-40 Yrs.20,000
Post NameVacancyQualification
Veterinary Doctor329पशुपालन में ग्रेजुएट डिग्री
Livestock Assistant650पशुपालन में दो वर्ष का डिप्लोमा
Animal Friend/Other All Posts1300कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त पशु मित्र, गौ वंश मित्र, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष न्यूनतम 3 माह का प्रशिक्षण।

Pashupalan Vibhag Vacancy Selection Process

  • सर्वप्रथम अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जाँच की जायेगी तत्पश्चात अभ्यर्थियों को ईमेल के द्वारा कार्य के सम्बन्ध में अनुबंध पत्र भेजा जायेगा, जिसे अभ्यर्थी द्वारा 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटेरी करवाकर डाक के माध्यम से संस्थान के पते पर भेजना होगा।
Also Read  ITBP Paramedical Staff Recruitment 2024 Notification Out, Apply Dates

विशेष :- संस्थान द्वारा कार्य के सम्बन्ध में अनुबंध पत्र भेजे जाने संबन्धित ईमेल में दिए गए सभी निर्देशों को अभ्यर्थी द्वारा अच्छी तरह पढ़ एवं समझ कर कार्य के सम्बन्ध में अनुबंध पत्र को 100 रूपये के स्टाम्प पर नोटेरी करवाकर संस्थान कार्यालय में अंतिम तिथि तक भेजना आवश्यक है यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा गलत व अपूर्ण अनुबंध पत्र भेजा जायेगा तो, गलत व अपूर्ण अनुबंध पत्र को संस्थान द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा व आगे की सूचना नहीं भेजी जायेगी।

  • जिन अभ्यर्थियों के अनुबंध पत्र नियत तिथि तक प्राप्त हो जाएगे उन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए ईमेल के माध्यम से बुलावा भेजा जायेगा।
  • साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को पद के अनुसार मूल शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र व इन सभी की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
  • आवेदक का अंतिम चयन साक्षात्कार एवं साक्षात्कार के समय दिए गये प्रपत्र के माध्यम से किया जायेगा।
  • साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों को कार्यशैली, रिपोर्टिंग व अन्य आवश्यक जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसकी सूचना संस्थान द्वारा अभ्यर्थी की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर दी जायेगी। यह प्रशिक्षण जयपुर में होगा जिसके लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। प्रशिक्षण में होने वाला शेष व्यय संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।

How to Apply Pashupalan Vibhag Recruitment 2024

  • online application form में समस्त वांछित सूचनाएं अवश्य भरे। ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ ले तथा इसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करे।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.pashupalanprabandhan.com/ पर जायें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवश्यक रूप से भरें।
  • आवेदन पत्र में भरे गए मोबाइल नंबर व ईमेल के आधार पर ही परीक्षा से संबन्धित आवश्यक सूचनाएं अभ्यर्थी को भेजी जाएगी। अतः आवेदन पत्र में भरी गयी गलत सूचनाओं के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • आवेदन पत्र का ऑनलाइन भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और वॉलेट से किया जा सकता हैं।
  • आवेदक को सलाह दी जाती हैं की वह आवेदन पत्र एवं आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें
  • आवेदन-पत्र को संस्थान के कार्यालय में भिजवाने की आवश्यकता नहीं है।
  • एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने की स्थिति में अभ्यर्थी आवेदन पत्र में ई मेल आईडी अलग- अलग भरे।
  • नोट :- आवेदक को सलाह दी जाती हैं की ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर स्वयं का भरें।
Also Read  Union Bank of India Vacancy 2024 : 1500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Pashupalan Vibhag Apply Online 2024

Pashupalan Vibhag Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
Pashupalan Vibhag Recruitment 2024 Apply LinkClick Here
Vacancy Official WebsiteOfficial Website
Upcoming Jobs NewsClick Here
Other Govt. Jobs Newswww.rojgarwallah.in
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply