Telegram Group Join Now

Adhar Card At Home : अब आधार कार्ड बनेगें घर बैठें, डाकिया घर-घर जाकर बनायेगें आधार कार्ड

Adhar Card At Home : अब आधार कार्ड बनेगें घर बैठें, डाकिया घर-घर जाकर बनायेगें आधार कार्ड डाक विभाग ने स्कीम शुरू की है जिसके तहत लगभग 7000 डाकियों को इस काम के लिए लगाया जायेगा, जिसे घर घर जाकर बच्चो और बड़ो का आधार कार्ड बनाये जायेगें।

Adhar Card At Home

फ़िलहाल 2800 डाकिया घर-घर जाकर मोबाइल किट से आधार कार्ड बना रहे है, अब 7000 और डाकियाँ को आधार बनाने का प्रशिक्षण के लिए डाकिये का चयन किया जायेगा, इसका चयन लिखित परीक्षा क्ले अनुसार किया जायेगा और परीक्षा पास करने पर उन्हें ऑथेंटिकेशन नंबर दिया जायेगा।

अब घर पर बनवाये आधार कार्ड

आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चो और बुजर्गो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , चाहे फिर आधार कार्ड को अपडेट करवाना हो या नया आधार बना हो ऐसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आधार केन्द्रो पर बड़ी लाइन में लम्बे समय तक इन्तजार करना पड़ता है।

डाकिया बनायेगा आधार कार्ड

अब डाक विभाग ने इसका जिम्मा ले लिया है, डाकिया घर घर जाकर आधार अपडेट और नया आधार कार्ड बनायेगें, इस आपको ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

अब नवजात शिशुओं से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चो का आधार बनवाने के लिए अब दिक्कतो का सामना करना नहीं पड़ेगा, इस लिए आपका काम करने के लिए डाकिया घर आकर आधार कार्ड को अपडेट करेगा, इसके अलावा बुजुर्ग वर्ग के हर व्यक्तियों के आधार कार्ड में त्रुटियों का सुधर करेगें।

Also Read  Sukanya Samriddhi Yojana 2024 | सुकन्या समृद्धि योजना, पात्रता, लाभ, ब्याज दर अन्य सम्बंधित जानकारी

सुविधा के लिए कितना देना होगा चार्ज

इसके लिए केवल 50 रूपये का चार्ज देना होगा, इस सुविधा को सर्वप्रथम बिहार राज्य ने शुरू किया है, आप सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 रूपये देकर अपने आधार कार्ड में correction करव सकेगें।

बिहार राज्य में अभी 10000 डाकिया है इनमे से 2800 डाकिया घर घर जाकर मोबाइल किट से आधार कार्ड बना रहे है। इसकी संख्या में अब बढ़ोतरी की जाएगी और अब 7000 डाकिया आधार कार्ड बनायेगें उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह कार्य 30 सितम्बर तक पूरा हो जायेगा उसके बाद डाकिया राज्य में ब्लॉक वाइज पोस्टिंग की जाएगी, जिसे आमजन तक सुविधाएं पहुचायी जाएगी।

डाक विभाग का लक्ष्य

5 साल तक के बच्चो के 10 लाख आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है डाक विभाग ने अब तक 5 साल के 160000 बच्चो के आधार कार्ड बनाये जा चुके है।

अब आधार केंद्र जाने की कोई जरुरत नहीं होगी, अब डाकिया घर आकर आपके आधार कार्ड को अपडेट करेगें, योजना से समबन्धित और कोई नयी लेटेस्ट अपडेट आती है तो उसकी जानकारी जल्द ही यहाँ अपडेट की जाएगी।

Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply