Telegram Group Join Now

Forest Department Recruitment 2024 [248] Notification OUT, Eligiblity Criteria Apply Date

Forest Department Recruitment 2024 : वन विभाग रेंजर के 248 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेगें।

Forest Department Recruitment 2024 Notification PDF

वन विभाग भर्ती का विज्ञापन 248 पदों के लिए जारी कर दिया है, इसमें वन क्षेत्र पदाधिकारी 170 पद और सहायक वन सरक्षक के 78 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन झारखण्ड लाक सेवा आयोग के द्वारा जारी किया है, इस भर्ती के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेगें। फारेस्ट विभाग भर्ती के लिए आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके है, इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

Forest Vibhag Vacancy 2024 : Overview

Recruitment OrganizationJharkhand Public Service Commission (JPSC)
Name Of PostsForest Ranger
Number Of Vacancies248 Posts
Pay Scale/SalaryRs. 9300-34800 (grade Pay 4200)
Job LocationJharkhand
Official Websitehttps://www.jpsc.gov.in/
Join Telegramrojgarwallah

Important Dates

  • Apply Online Form Starting Date : 29 July 2024
  • Apply Last Date : 10 August 2024
  • Written Exam Date -Notify Later

Application Fee

  • General/ OBC/ EWS Category Fee :  ₹ 600/-
  • SC/ ST/ Female Category Fee :  ₹ 150/-
  • Pay Mode : Online (Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking etc.)
Also Read  RPSC Grade II Recruitment 2024 Notification OUT, Apply Online For 68 Posts

Van Vibhag Bharti 2024 age Limit

Forest Ranger Age Limit : इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकताम आयु 35 वर्ष तक रखी गई है, इसमें आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी गई है।

Forest Department Vacancy Qualification 2024

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एक विषय में-कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के साथ स्नातक में किसी एक विषय के रूप में अथवा संबंधित विषय में प्रतिष्ठा अथवा सिविल, मैकेनिकल एवं केमिकल में अभियंत्रण डिग्री होनी चाहिए।

फारेस्ट विभाग भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन चयन प्रक्रिया निम्न स्टेज से गुजरना होगा, सर्वप्रथम आपको प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन होगा।

वन विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

वन विभाग नई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाएं।
  • अब Forest Department Recruitment 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई बेसिक जानकारी दर्ज करें
  • अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन जमा करें
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Forest Department Online Apply 2024

Forest Department Bharti 2024 Apply LinkApply Link
Forest Ranger Bharti 2024 Notification PDFNotification PDF
Forest Vibhag (Assistant Conservator of Forest) Notification PDFNotification PDF
Forest Vibhag Official WebsiteOfficial Portal
Other Govt. Jobs Newsrojgarwallah.in
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply