Telegram Group Join Now

Army MES Recruitment 2024 : आर्मी MES 41822 पदों पर नई भर्ती, यहाँ से देखें आवेदन करने की डेट

Army MES Recruitment 2024 : मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) ने ग्रुप सी के 41822 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। दरसअल Army MES Recruitment 2024 के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Army MES Recruitment 2024

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) में विभिन्न ग्रुप सी पदों (ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस, स्टोरकीपर, ड्राफ्ट्समैन, आर्किटेक्ट कैडर (ग्रुप ए), बैरक एवं स्टोर अधिकारी, पर्यवेक्षक (बैरक एवं स्टोर) के पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, MES Recruitment 2024 Notification PDF से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Army MES Vacancy 2024 Overview

MES भर्ती 2024 के बारे में कुल पद, अंतिम तिथि, सैलरी, जॉब लोकेशन , पद का नाम, इत्यादि संक्षिप्त विवरण नीचे दी गई सारणी में है –

विभाग नामMilitry Engineering Service (MES)
पद का नामVarious Group C
कुल पदों की संख्या41,822 Posts
जॉब लोकेशनAll India
बेसिक सैलरीRs. 56,100 to 1,77,500/-
आवेदन की अंतिम तिथिUpdate Soon
जॉब केटेगरीMES New Vacancy 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.mes.gov.in
Join Telegram Group Click Here

Important Dates

  • Apply Online Form Starting Date : August/Sept 2024
  • Apply Last Date : Oct. 2024
  • Written Exam Date : Expected Jan-Feb 2025
Also Read  DRDO Recruitment 2024 Notification For 4156 Post Apply Online soon @drdo.gov.in

Application Fees

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क : Rs. 100/- रुपये
  • एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क : Rs. 0/- रुपये
  • आवेदन शुल्क जमा कराने का तरीका : ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

Army MES Bharti 2024 Vacancy Details

Name Of PostsVacancy
Architect Cadre (Group A)44
Barrack & Store Officer120
Supervisor (Barrack & Store)534
Draughtsman944
Storekeeper1026
Multi-Tasking Staff (MTS)11,316
Mate27,920
Total Posts41,822

MES Eligibility Criteria 2024

Age Limit : Army MES Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष तक होनी चाहिए, जिसके लिए आयु गणना 01.01.2025 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी गई है।

Army MES Vacancy 2024 Qualification

Name Of PostsVacancyQualification
MES Group C41,82210th/12th Pass

Army MES Recruitment 2024 Selection Process

The Selection Process of Army MES Vacancy 2024 includes the following Stages.

  • Document Verification (Screening)
  • Written Exam
  • Medical Examination

Required Document For Army MES Bharti 2024

उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए निम्न दस्तावेज को आवश्यकता होगी, जो कि नीचे दी सूची में देखें –

  • 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • स्वयं की फोटो
  • हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
  • ईमेल Id
  • मोबाइल नम्बर

Army MES Exam Pattern 2024

SubjectMarks
General Intelligence and Reasoning25
General Awareness and General English25
Numerical Aptitude25
Specialized Topic,50

How To Apply Army MES Recruitment 2024

अगर आप Army MES Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर पहुंच जाएगा।
  • Army MES Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
  • अब उम्मीदवार को दिए गए अप्लाई ऑनलाइन/ न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें पूछी गई बेसिक जानकारी ध्यानपूर्वक भर देवें।
  • रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद, उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • बेसिक जानकारी जैसे (योग्यता, आयु, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि) दर्ज करें।
  • उसके बाद फोटोग्राफ, और हस्ताक्षर अपलोड कर देवें।
  • अब उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा, शुल्क जमा होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • फाइनल सबमिट फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
Also Read  Rajasthan Traffic Police Vacancy 2024 : राजस्थान ट्रैफिक पुलिस भर्ती के लिए 2000 पदों पर विज्ञप्ति जल्द
Army MES Apply Online 2024
Army MES Vacancy 2024 Short PDFShort PDF
Army MES Vacancy 2024 Apply Online Link (Soon)Apply Online
Army MES Recruitment 2024 Notification PDF (Soon)Notification PDF
Official WebsiteClick Here

“आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी,और हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए “ROJGAR WALLAH” को जरुर विज़िट करें, और साथ ही हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करें।” धन्यवाद !!

FAQ (Frequently Asked Questions)
How to apply for Army MES Recruitment 2024?

Ans : Army MES Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हो। या आर्टिकल में लिंक दी गई है।

What is the last date to apply for Army MES Recruitment 2024?

Ans : Update soon.

Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply