MPHW Staff Nurse & Other Recruitment 2024 : स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, मेडिकल ऑफिसर, नर्स स्टाफ, हेल्थ वर्कर और सपोर्ट स्टाफ के 140 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है, इस बारे में विस्तृत जानकारी आर्टिकल में दी गई है।
MPHW Staff Nurse & Other Recruitment 2024 Notification PDF
ग्रेटर चेन्नई कारपोरेशन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए 8वीं /10वीं डिप्लोमा/MBBS डिग्री वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन 6 सितम्बर 2024 तक आवेदन फॉर्म सम्बंधित पत्ते पर भेज सकते है।
MPHW Various Post Recruitment 2024 : Overview
Recruitment Organization | Greater Chennai Corporation |
Name Of Posts | Medical Officer, Staff Nurse & Other Posts |
Number Of Vacancies | 140 Posts |
Pay Scale/Salary | Rs. 14,000 to 60,000/- |
Job Location | All India |
Official Website | https://chennaicorporation.gov.in/ |
Join Telegram | rojgarwallah |
स्वास्थ्य विभाग नई भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथि
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा जिसका आवेदन फॉर्म शुरू होचुका है, तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितम्बर 2024 रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
स्वास्थ्य विभाग नर्स स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, यानी अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता
Name Of Posts | Vacancy | Qualification |
---|---|---|
Medical Officer | 30 | MBBS Degree |
Staff Nurse | 32 | Diploma (GNM)/B.sc Nursing |
Multi Purpose Health Worker | 12 | 12th Pass |
Support Staff | 66 | 8th Pass |
स्वास्थ्य विभाग मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदकों सर्वप्रथम लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा, योग्य उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें
अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म के लिए आरएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर “Office of the Member Secretary, CCUHM / City Health Officer, Public Health Department, 3rd Floor, Amma Maligai Greater Chennai Corporation, Ripon Buildings, Chennai – 3” पत्ते पर जमा करना होगा।
MPHW Various Post Recruitment 2024 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक
MPHW Various Post Application Form PDF | यहाँ से डाउनलोड करें |
MPHW Various Post Notification PDF | नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ |
Official Website | Official Portal |
Other Govt. Jobs News | rojgarwallah.in |