Telegram Group Join Now

Rajasthan CET Graduation Level 2024 : राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर आवेदन की आखरी तिथि आज

Rajasthan CET Graduation Level 2024 : राजस्थान राज्य के अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB एग्जाम कैलेंडर 2024 में सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम डेट भी जारी कर दी है। सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक चार दिन के लिए विभिन्न शिफ्ट में किया जाएगा। पहली बार हुई सीईटी परीक्षा के स्कोरकार्ड की वैधता समाप्त हो गई है। अब सीईटी में शामिल प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु राज्य के कर्मचारी बोर्ड ने CET Graduate Level Notification जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Rajasthan CET Graduation Level 2024 Notification PDF

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से 6 अगस्त को राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 9 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक भरे जाएंगे।

Note – संशोधन विज्ञप्ति में सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान हटा दिया है, अब CET 2024 के लिए नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Rajasthan CET Graduation Level 2024 : Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Types of CET Exam2 Types (Senior Secondary/Graduate-level)
NO. of attemptsNo restrictions
Qualification12th Pass, Degree
Validity of CET Score1 Years
Exam LanguageEnglish and Hindi
Exam ModeOffline/(CBT)
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB CET 2024 Apply Dates

  • Apply Online Form Starting Date : 09 August 2024
  • Apply Last Date : 07 Sept. 2024
  • Written Exam Date : 25-28 Septmber 2024
Also Read  Toll Supervisor 49 Vacancy 2024 ncs.gov.in

RSMSSB CET 2024 Application Fee

  • General Category Fee :  ₹ 600/-
  • OBC/ EWS Category Fee : ₹ 400/-
  • SC/ ST/ Female Category Fee :  ₹ 400/-
  • Pay Mode : Online (Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking etc.)

Posts Details, Eligibility & Qualification

CET 2024 Age Limit : स्नातक स्तर (Graduate Level) के आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

स्नातक स्तर (ग्रेजुएशन): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी पाठ्यक्रम में न्यूनतम ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

CET 2024 Graduation Level के तहत इन भर्तियों पर आएगी

  • पटवारी – 2998 पद
  • जिलेदार – 2221 पद
  • प्लाटून कमांडर – 1102 पद
  • जूनियर अकाउंटेंट – 111 पद
  • तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट – 207 पद
  • सब जेलर – 1189 पद
  • महिला सुपरवाइजर – 567 पद
  • सुपरवाइजर – 540 पद
  • अन्य नई भर्तियां – 21065 पद

RSMSSB CET Graduation Level 2024 Selection Process

सीईटी एक सामान्य पात्रता परीक्षा है। इस एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को ही सीईटी के अंतर्गत आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बैठने का मौका मिलेगा। CET Graduation Level Exam 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इससे कम अंकों वाले अभ्यर्थियों को Rajasthan CET 15 Guna List 2024 से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी सीईटी आगामी भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

How To Apply Rajasthan CET Registration 2024

Rajasthan CET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए राजस्थान सीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद Rajasthan CET 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही- सही भरनी है। अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।
Also Read  Work From Home Jobs For Women : महिलाएं घर बैठें इस जॉब से कमाये हजारों रूपये, जल्दी करें आवेदन

RSMSSB CET Graduation Level 2024 Apply Link

RSMSSB CET Graduation Level 2024 Apply LinkApply Link
RSMSSB CET Graduation Level 2024 Notification PDFNotification PDF
Official WebsiteOfficial Portal
Other Govt. Jobs Newsrojgarwallah.in
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply