Telegram Group Join Now

SSC GD Job Profile and Salary in Hindi : एसएससी जीडी जॉब प्रोफाइल और सैलरी डिटेल्स यहाँ से देखें

SSC GD Job Profile and Salary in hindi : कर्मचारी चयन बोर्ड (एसएससी) के द्वारा कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दिया है, जिसके तहत हर साल भारत के अर्धसैनिक बल के तहत बहुत से पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दिया है। जिनकी जानकारी अभी अभ्यर्थी को नहीं होती है, अगर आप एसएससी जीडी भर्ती की तयारी कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि एसएससी जीडी क्या है, कितनी सैलरी मिलती है।

SSC GD Job Profile and Salary in Hindi

10वीं/12वीं कर चुके नए अभ्यर्थी को इस भर्ती की जानकारी नहीं होती है, उनको पता भी नहीं होता है कि एसएससी जीडी के तहत किन फाॅर्स में जोइनिंग मिलती है, हम आपको फ्रेशर अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत जानकारी आर्टिकल में साझा करेगें जिसे उनको ये जानकारी मिल सकते है कि एसएससी जीडी के द्वारा किन फाॅर्स में नौकरी कर सकेगें।

SSC GD 2025 Job Profile

एसएससी जीडी कोन्स्तब्ले के तहत विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेज के पद आते है, जिनकी सूचि नीचे दी गई है। अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी करने की सोच रहे हो तो हम आपको SSC GD Job Profile and Salary in hindi के बारे में जानकारी साझा करेगें।

  • Border Security force (BSF)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)
  • Sashastra Seema Bal (SSB)
  • Indo Tibetan Border Police (ITBP)
  • Assam Rifles (AR)
  • Secretariat Security Force (SSF)
  • Narcotics Control Bureau (NCB)
Also Read  MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana : बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार दे रही है 25000 रूपये

BSF GD Constable की भूमिका

भारत-पाकिस्तान और बांलादेश सीमा की सुरक्षा करना तथा सीमवर्ती क्षेत्र रहने में वाले की सुरक्षा करना है। हमारी बीएसफ जवान सीमा पार जाने वाले या आने वाले लोगो को बिना परमिशन के नहीं आने या जाने देता है, तथा अपराधों से सुरक्षा करते है, इसके साथ ही सीमा पर तस्करी, अवैध गतिविधियां, घुसपैठ रोधी को रोकने का काम करती है, इस प्रकार ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करके आगामी हमलो से सुरक्षा देने का काम रहता है।

CISF GD Constable की भूमिका

विभिन्न प्राइवेट और अन्य महत्वपूर्ण ऐतिहासिक ढांचे की सुरक्षा करना है, भारत में सभी वाणिज्य हवाई अड्डों पर सुरक्षा दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा, विशेष सुरक्षा समूह, उपकर्मो/ प्रतिष्ठनों को सुरक्षा प्रदान करना है।

CRPF GD Constable की भूमिका

देश की सबसे बड़ी अर्ध सैनिक बल CRPF सभी हिस्सों में आंतरिक सुरक्षा की देखभाल करना होता है। सभी महत्वपूर्ण इंस्टिट्यूट की रखवाली से लेकर नक्सल विरोधी अभियान और चुनाव कार्यों में वीआईपी सुरक्षा इत्यादि सभी चीजें crpf फाॅर्स करती है।

SSB GD Constable की भूमिका

सीमा पार अपराधों और अन्य अवैध गतिविधियों की निगरानी और रोकथाम करना है, भारत नेपाल और भारत भूटान सीमाओं की सुरक्षा करना है, इसके अलावा भारत-नेपाल और भारत-भूटान बोर्डेर के आस-पास गांवो को सुरक्षा प्रदान करना, बॉर्डर से सटे आसपास के गांव के लोगो की सुरक्षा करना हैं।

ITBP GD Constable की भूमिका

भारत और चीन (लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक) सीमा की सुरक्षा करना है, भारत की उतरी सीमा पर सतर्कता और निगरानी रखना है, इसके अलावा सवेदनशील प्रतिष्ठानो और वीआईपी सुरक्षा देना है।

Also Read  ICICI Bank Credit Card Kaise Apply Kare : आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

Assam Riffles GD Constable की भूमिका

यह फाॅर्स आपातकाल के समय सभी नागरिक को सहायता प्रदान करने के लिए और दुष्टा क्षेत्रों में संचार, चिकित्सा सहायता प्रदान करना, युद्ध के समय जरुरत पड़ने पर युद्ध सथल के आस-पास क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए लड़ाकू बल के रूप में काम करना असम राइफल्स फाॅर्स का काम होता है।

SSF GD Constable की भूमिका

एसएसफ फाॅर्स का काम सचिवालय परिसर प्रवेश गेट, सचिवालय के परिसर के अन्य स्थानों पर गार्ड्स की तैनाती होती है, आतंरिक अनुशासन, वाहनों के प्रवेश एवं उनकी पार्किंग, सचिवालय परिसर से सामग्री बाहर ले जाने के नियमन एवं सचिवालय सम्पति की सुरक्षा और देखभाल करना है।

एसएससी जीडी 2025 भत्ते और सुविधाएं

SSC GD 2025 (कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी) कर्मियों को कई तरह के भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं जो उनकी कुल आय में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

महंगाई भत्ता (डीए): SSC GD कार्मिक महंगाई भत्ता मिलता हैं। यह भत्ता जीवन निर्वाह सूचकांक के आधार पर समय-समय पर संशोधन के अधीन है।

हाउस रेंट अलाउंस (HRA): एक्स-सिटी के रूप में वर्गीकृत शहरी क्षेत्रों में, SSC GD कार्मिक हाउस रेंट अलाउंस के लिए पात्र हैं। ये वास्तविक HRA राशि सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न शहरों के लिए भिन्न रखी गई है।

ड्रेस भत्ता (डीए): पहले बताए गए महंगाई भत्ते के अलावा, SSC GD 2025 कर्मियों को एक अलग ड्रेस भत्ता घटक भी प्रदान किया जाता है।

परिवहन भत्ता: SSC GD कार्मिक परिवहन भत्ते के लिए पात्र हैं, जिसका उद्देश्य उनके यात्रा व्यय को कवर करना है। जिसे कार्मिकों को यात्रा और परिवहन से जुड़ी लागतों को पूरा करने में सहायता करता है।

Also Read  [रजिस्ट्रेशन शुरू] PM Kaushal Vikas Yojana 2024 | PMKVY 4.0 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत फ्री प्रशिक्षण कोर्स

अन्य भत्ते: उपरोक्त भत्तों के अलावा, SSC GD कर्मियों को कई अन्य भत्ते भी मिल सकते हैं, जैसे चिकित्सा भत्ते, वर्दी भत्ते और जोखिम भत्ते।

ये भत्ते एसएससी जीडी कार्मिकों के समग्र पारिश्रमिक में उल्लेखनीय वृद्धि करते हैं तथा उन्हें उनकी समर्पित सेवा के लिए वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।

SSC GD 2025 Salary Pay Scale

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के जरिये एनसीबी में सिपाही के पद के लिए जीडी कांस्टेबलों को 19,000.00 रुपये का प्रारंभिक एसएससी जीडी वेतन प्रदान किया जायेगा, अन्य सभी पदों के लिए मूल वेतन 21,700 से 69,100 तक है। इसके अलावा वेतन में महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन या यात्रा भत्ता जैसे कई अतिरिक्त लाभ शामिल हैं।

Conclusion

SSC GD 2025 के जॉब प्रोफाइल और सैलरी के बारे में विस्तृत जानकारी हमने साझा की है, जिसको पढ़ने के बाद सारी जानकारी समझ में आया होगा, फिर भी कोई सवाल है आपके मन तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते है, दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने साथियों को जरूर भेजें।

Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply