Telegram Group Join Now

Telegram ban in india : टेलीग्राम भारत में बैन को लेकर बड़ी अपडेट, क्या अब टेलीग्राम भी होगा बैन यहाँ से देखिये

Telegram ban in india : टेलीग्राम पॉपुलर मेसेजिंग ऍप वर्तमान में मुश्किलें बढ़ने वाली है, भारत सरकार के द्वारा क्रिमिनल एक्टिविटी को लेकर टेलीग्राम की जाँच की जा रही है, हो सकता है भारत में टेलीग्राम जैसे पॉपुलर apps को बैन किया जा सकता है।

Telegram ban in india (क्या भारत में बैन होगा टेलीग्राम)

क्रिमिनल एक्टिविटी जैसे जबरन वसूली और जुआ जैसे मामलो को लेकर सरकार टेलीग्राम की जॉंच कर रही है, अगर इसमें कोई गड़बड़ी पायी जाती है तो टेलीग्राम पर करवाई की जाएगी, जानकारी के अनुसार सरकारी अधिकारी ने बताया की जाँच रिपोर्ट के बाद सरकार इन मामलों की पुष्टि करेगा, अगर पुष्टि के दौरान क्रिमिनल एक्टिविटी जैसा मामला मिलता है तो सरकार टेलीग्राम पर भारत में बैन लगा सकती है।

telegram ceo arrests news

टेलीग्राम कंपनी के CEO पावेल डुरोव की 24 अगस्त की गिरफ़्तारी के बाद यह मामला सामने आया है, क्रिमिनल एक्टिविटी जैसे मामलो के कारण करना पड़ा गिरपतार।

दरअसल सीईओ मॉडरेशन पालिसी को लेकर गिरप्तार किया गया है, खबरों के मुताबिक उन्हें ऍप पर क्रिमिनल एक्टिविटी रोकने में नाकाम रहने पर हिरासत में लिया गया।

telegram ban news in india today
telegram ban news in india today

पेपर लीक मामले में जुड़ा तार

Moneycontrol की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सरकार की ओर से टेलिग्राम ऐप की जांच शुरू कर दी गई है। अगर जांच में आरोप को सच पाया जाता है, तो सरकार टेलिग्राम ऐप पर पाबदी लगाया जा सकता है। सरकार टेलिग्राम की कई मामले में जांच कर रही है। हाल ही में यूजीसी-नीट विवाद में सरकार की काफी किरकिरी हुई है।

Also Read  Rajasthan Police Result 2024 Declare, Expected Cutoff Marks All Categories

मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक में सरकार ने टेलिग्राम के शामिल होने को लेकर भी जांच शुरू की है। ऐसा आरोप है कि टेलिग्राम ऐप से मेडिकल पेपर को 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच बेचा गया था। इतना ही नहीं, टेलिग्राम पर भ्रामक खबर फैलाने के आरोप लग चुके हैं।

Telegram ban news in india (सरकार ने तेज कर दी जांच)

रिपोर्ट की मानें, तो केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की ओर से जांच तेज कर दी गई है। इससे पहले भी टेलिग्राम को सरकार की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें ऐप से बाल अपराध के कंटेंट को हटाने को कहा गया था। उस वक्त टेलिग्राम ने कहा था कि वो भारत के कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए टेलीग्राम यूजर को whatsapp ग्रुप पर शिफ्ट किया जा रहा है, अगर आप ROJGAR WALLAH का आधिकारिक टेलीग्राम चैनल में जुड़े सभी यूजर व्हाट्सप्प ग्रुप को जरूर जुड़े, ताकि टेलीग्राम बंद होने के बाद भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

रोजगार से समबधित जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें
क्लास नोट्स पीडीऍफ़ के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

आ गई नयी भर्ती 545 पदों पर भर्ती : ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification OUT SSC GD 2025 Notifciation OUT, Apply Online, Exam Date Details SSC GD 2024 Physical Date OUT, लो आ गई डेट Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024 Notifciation Out for Apply Online ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024, 819 Posts Online Apply